News Report

इथियोपिया के सोलोमन डेक्सिसा ने जीता मुंबई मैराथन

Informações:

Sinopsis

रविवार की सुबह टाटा मुंबई अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के नामी धावकों ने हिस्सा लिया. इस मैराथन में छह तरह की प्रतियोगिता सम्मिलित थी. अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन रविवार को मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के समीप से सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर किया गया, वहीं पर अर्ध मैराथन की शुरुआत वरली के सीफेस के समीप सिथत वरली डेयरी के सामने से शुरू हुई. टाटा मुंबई मैराथन एशिया का सबसे बड़ा मैराथन है, जिसमें 44,407 धावकों ने भाग लिया.  इस मैराथन में अमेच्योर फुल मैराथन और एलिट मैराथन नामक दो प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण थीं. इन्हीं दोनों को जोड़कर अर्ध मैराथन, दस किलोमीटर की दौड़, वरिष्ठ सिटीजन्स दौड़, व्हीलचेयर रन और ड्रीम रन का समावेश मैराथन प्रतियोगिता में शामिल थी. मैराथन को सफल बनाने में 15000 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स, 9000 पुलिस कर्मचारी, 150 डॉक्टर्स की टीम का योगदान रहा. इथियोपिया के सोलोमन डेक्सिसा ने मुंबई मैराथन जीत लिया है, उन्होंने रविवार यानी 21 जनवरी को हुए इस मैराथन में 2 घंटे, 9 मिनट और 33 सेकंड्स में अपनी दौड़ पूरी की भारत की तरफ से सबसे कम समय में रेस को गोपी टी ने खत्म किया.