Sbs Hindi - Sbs

हज़ारों लोगों को डिप्रेशन से राहत दिलाने में मदद कर रहें हैं पुणे शहर के युवक राज डगवार

Informações:

Sinopsis

डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए पुणे शहर के निवासी राज डगवार ने देश में एक अनोखी मुहिम चलायी है। वह लोगों से उनकी कहानियां सुनते है और फिर उन्हें 10 रुपए देते हैं। इस पहल के ज़रिये वे मेंटल हेल्थ को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना चाहते है और बताना चाहते है कि इस विषय पर बिना किसी झिझक और डर के खुलकर बात करना ज़रूरी है।